भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयवाल ने 21 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने खूब प्रभावित किया। डोमिनिका की मुश्किल पिच पर उन्होंने जिस धैर्य के साथ बल्लेबाजी की उससे साबित हो गया कि वो जितने अच्छे बल्लेबाज टी20 प्रारूप के हैं उतने ही अच्छे बल्लेबाज क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भी हैं।

भारतीय टीम की जीत में यशस्वी की 171 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा और उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यशस्वी जयसवाल डेब्यू टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बने, लेकिन उनसे पहले 7 भारतीय बल्लेबाज इस उपलब्धि को अपने नाम कर चुके थे।

यशस्वी जयसवाल समेत 8 भारतीय बल्लेबाजों ने डेब्यू टेस्ट में जीता है प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन के जरिए सबसे पहले प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले बल्लेबाज प्रवीण आमरे थे जिन्होंने इस उपलब्धि को साल 1992 में अपने नाम किया था। वहीं प्रवीण आमरे के बाद साल 2006 में पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने यह कमाल किया था। इन दोनों के बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। शिखर धवन ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल अपने नाम किया था जबकि रोहित शर्मा ने भी इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 177 रन की पारी के साथ मैन ऑफ द मैच बने थे।

टेस्ट डेब्यू में भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले छठे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ थे जिन्होंने साल 2018 में इस उपलब्धि को अपने नाम दर्ज किया था। श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वहीं इन सभी खिलाड़ियों के बाद यानी साल 2023 में यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। यशस्वी जयसवाल ने इस मैच में 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाए थे।

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले बल्लेबाज

प्रवीण आमरे- (1992)
आरपी सिंह- (2006)
रवि अश्विन- (2011)
शिखर धवन- (2013)
रोहित शर्मा- (2013)
पृथ्वी शॉ- (2018)
श्रेयस अय्यर- (2021)
यशस्वी जयसवाल- (2023)