IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 8 अगस्त 2023 (मंगलवार) को तीसरे टी20 मैच में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स बल्लेबाजी के लिए और टीम इंडिया मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरे। अचानक खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। न बारिश हो रही थी और न ही मौसम खराब था। फिर भी खिलाड़ी बाहर जा रहे थे। खिलाड़ियों के बाहर जाने का कारण ग्राउंड स्टाफ की गलती थी। कमेंटेटर्स ने इसकी जानकारी दी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 के दौरान मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के बाहर जाने का कारण 30 यार्ड सर्कल मार्क न करना था। गयाना के प्रोविडेस स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ 30 यार्ड सर्कल मार्क करना भूल गया था। इसके कारण मैच तय समय से शुरू नहीं हुआ। हालांकि, कुछ ही समय में 30 यार्ड सर्कल मार्क कर दिया गया। खिलाड़ी मैदान पर उतरे और मैच शुरू हुआ।

पढ़ें भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 से जुड़े अपडेट्स

यशस्वी जायसवाल का टी20 डेब्यू

बता दें कि वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम इस मैच में प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए। इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने का मौका मिला, जबकि रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई। वेस्टइंडीज की टीम में चोटिल जेसन होल्डर की जगह रस्टन चेज को मौका मिला। 

वेस्टइंडीज की टीम

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।