IND vs WI 3rd T20 Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 20 फरवरी 2022 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय शाम 6.30 बजे का है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज के तीसरे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा। हिंदी में आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
जियो ग्राहक जियो टीवी (Jio Tv) के जियो क्रिकेट (Jio Cricket) चैनल पर विभिन्न भाषाओं मैच की लाइव स्टीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+HotStar) के सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी। आप इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हैं। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में उसकी नजर तीसरा टी20 मैच भी जीत कर वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर होगी। टीम इंडिया इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर चुकी है।
भारतीय टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीतने में सफल हुई तो वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरी बार टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच इससे पहले छह टी20 सीरीज खेली गईं हैं। उनमें से भारत ने 2 में क्लीन स्वीप किया है।
यही नहीं, वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही भारतीय टीम पाकिस्तान के बराबर भी पहुंच जाएगी। भारत ने अपने पिछले 8 टी20 मैच जीते हैं। अगर वह इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराती है तो यह उसकी लगातार नौवीं जीत होगी। पाकिस्तान ने 2018 में लगातार 9 टी20 मैच जीते थे। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर है।
टीम इंडिया मैनेजमेंट ने आखिरी टी20 से विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत को आराम दिया है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है।
