टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक मीम के जरिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई पिच पर नाराजगी जताई। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल की पिच काफी धीमी और सपाट है। गेंदबाज के लिए पिच पर कुछ नहीं है। भारत पहली पारी में 128 ओवर तक बल्लेबाजी की और 428 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद मेजबान टीम ने बिना किसी परेशानी के 108 ओवर खेलने के बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक 228/5 रन बना लिए। दोनों तरफ के गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

जाफर ने ट्विटर पर मीम शेयर कर अपने ट्रेडमार्क स्ट्राइल में पिच की आलोचना की। उन्होंने अमेरिकन टीवी सीरीज ऑफिस के एक प्रसिद्ध मीम टेंपलेट का इस्तेमाल करते हुए पोर्ट ऑफ स्पेन की पिच की तुलना इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) से की। इसपर लिखा है कि दोनों फोटो में क्या अंतर है। नीचे लिखा है दोनों फोटो एक ही हैं।

पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की आलोचना की

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी दूसरे टेस्ट मैच की पिच की आलोचना की। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी के लिए बेहद धीमी क देते हुए शॉट खेलने का प्रयास तक नहीं करने के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर भी निशाना साधा। टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। डोमिनिका टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे। तीन दिन में मैच खत्म हो गया था।

रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट का तीसरा दिन बारिश से भी प्रभावित रहा। एलिक अथनाजे 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। क्रेग ब्रेथवेट ने 75 रन की पारी खेली। तेगनरायण चंद्रपाल ने 33, क्रिक मैकेंजी ने 32, जर्मन ब्लैकवुड ने 20 और जोशुआ डिसिल्वा 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन,मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला है।