India vs West Indies 2nd Test Day 5: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में 5वें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस तरह से भारत ने 2 मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती, लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
India in West Indies, 2 Test Series, 2023
West Indies
255(115.4)& 76/2(32.0)
India
438(128.0)& 181/2dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
West Indies drew with India
डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी। मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह से ही मूसलाधार बारिश होती रही। इस कारण खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही समय बिताना पड़ा। लंच के तय समय से कुछ देर पहले बारिश रुक गई और बादल भी छंट गए।
बंद होने के बाद दोबारा आ गई बारिश
इसके बाद अंपायर्स ने भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे पर खेल शुरू करने की घोषणा की। अभी खिलाड़ी मैदान पर उतर पाते कि बादल घिर आए और बारिश होने लगी। अंपायर्स ने इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से भारतीय समयानुसार 12:20 बजे पर मैच ड्रॉ समाप्त करने की घोषणा की।
रोहित शर्मा ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ
इस बीच जब बारिश थम रखी थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर समय बिताया। मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे। जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर नाबाद थे। वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से 289 रन पीछे था।
पहली पारी में विराट कोहली ने ठोका था शतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी, लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी।
सिराज ने अपने करियर का किया शानदार प्रदर्शन
सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। अब इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखलाएं खेली जाएंगी।
India vs West Indies 2nd Test Day 5: दो टेस्ट मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के करीब थी टीम इंडिया
क्वींस पार्क से अच्छी खबर यह आ रही है कि मैच रात 10:45 पर शुरू होने की संभावना है। वेस्टइंडीज की टीम ग्राउंड पर पहले मौजूद थी। ओवर रेट और रोशनी को देखते हुए 67 ओवर होने की संभावना है।
We have a resumption time: 1.15pm. That's 10.45pm in India #WIvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2023
पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश को रूके करीब 20 मिनट से ज्यादा हो गया है, लेकिन पिच को अभी भी कवर्स से ढका हुआ है। आसमान एकदाम साफ है। अंपायर्स ग्राउंड के चारों ओर घूम रहे हैं। खेल थोड़ी दिर में शुरू होने की उम्मीद है।
Update from Port of Spain. The rain has stopped for 20 mins or so. Longest it’s been clear and the first bit of blue sky we’ve seen all morning. Umpires just took a walk around the outfield. If it holds like this, still hope of some play today! #WIvsIND pic.twitter.com/7CHDYrDASZ
— Raunak Kapoor (@RaunakRK) July 24, 2023
पोर्ट ऑफ स्पेन से एक अच्छी खबर सामने आई है। बारिश रूक गई है। आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है। हालांकि पिच को कवर्स से अभी ढका हुआ है। अंपायर्स ने मैदान का मुआयना किया है।
#WIvIND Current situation at Queen's Park Oval. pic.twitter.com/wbniH7urOo
— Windies Cricket (@windiescricket) July 24, 2023
पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश थोड़ा हल्की हुई है, लेकिन क्वींस पार्क में हल्की बारिश अभी भी जारी है। बारिश की वजह से अगर मैच को ड्रॉ घोषित किया जाता है तो 4 अंक दोनों टीमों में 2-2 बांट दिए जाएंगे।
पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रही बारिश की वजह से भारत को नुकसान हो सकता है, क्योंकि भारत को मैच जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है और बारिश के कारण मैच जितना देरी से शुरू होगा विकेट लेने के लिए समय उतना कम होता चला जाएगा।
पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश तेज हो रही है। मैदान को कवर्स से पूरा ढक दिया गया है। मैच में देरी की संभावना है। बारिश रूकने के बाद अंपायर ग्राउंड का मुआयना करेंगे और फिर तय होगा कि मैच होगा या नहीं।
मैच से लगभग एक घंटा पहले पोर्ट ऑप स्पेन में बारिश शुरू हो गई है। मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा। बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।
Bad news.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023
It's raining heavily on Day 5. pic.twitter.com/ZUej3C1naW
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चायकाल के 35 मिनट बाद भारतीय टीम ने 24 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित करके मेजबान टीम 365 रन का लक्ष्य दिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 57, जबकि इशान किशन ने 52 रन की पारी खेली थी। इससे पहले भारत के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में इससे पहले तेज गेदबाज मोहम्मद सिराज के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण 255 रन ही बना पाई थी। इस तरह भारतीय टीम को 183 रन की बढ़त हासिल हुई थी। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट 76 रन पर गंवा दिए थे और भारत मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने के करीब पहुंच गया था।