भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट पर पकड़ बना ली है। सीरीज में 0-1 से पीछे कैरेबियाई टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन रविवार (12 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज पहली पारी 248 रन पर आउट हो गया। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन बचाने के लिए जरूरी 319 रन नहीं बना पाई। 270 रनों की बढ़ते के मद्देनजर भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दे दिया। इसके साथ ही शुभमन गिल ने विराट कोहली के क्लब में जगह बना ली। 10 साल बाद भारतीय टीम ने 300 से कम बढ़त होने पर अपनी विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2015 में ऐसा किया था। फातुल्लाह में उस टेस्ट मैच का एक दिन बारिश से धुल गया था।

क्या होता है फॉलोऑन

फॉलोऑन नियम का इस्तेमाल टेस्ट क्रिकेट में तब होता है जब मैच में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के स्कोर से 200 रन कम बनाती है। ऐसा होने पर दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को अगली पारी में फिर से बैटिंग करने को कहा जाता है।

वैकल्पिक नियम है फॉलोऑन

फॉलोऑन एक वैकल्पिक नियम है। जरूरी नहीं कि 200 रन कम बनाने पर फॉलोऑन लागू हो। इसका फैसला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कप्तान करता है। टेस्ट में मैच में परिणाम हासिल करने के लिए कम से कम 3 पारियों का खेल होना आवश्यक है। ऐसे में ड्रॉ से बचने के लिए कई बार यह नियम काम आता है।

कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए

भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिले। वेस्टइंडीज के लिए अलिक अथनाज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा शाई होप ने 36 और तेगनारायण चंद्रपॉल ने 34 रन बनाए।