भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत पर निशाना साधा। भारत के पूर्व चयनकर्ता रहे श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया क्योंकि वह गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि राणा सिर्फ गंभीर की वजह से ही भारतीय टीम में हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे गंभीर ने श्रीकांत के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूट्यूब चलाने के लिए 23 साल के लड़के पर निशाना साधा शर्मनाक है। गंभीर ने यहां तक कह दिया कि हर्षित के पिता पूर्व चयनकर्ता नहीं हैं।

वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद भी टॉप-2 में नहीं पहुंचा भारत, ये है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

बता दें कि श्रीकांत बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। हालांकि, वह भारत के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 19 और हैदराबाद के लिए एक मैच खेला है।

गंभीर ने क्या कहा?

गंभीर ने कहा, “यह शर्मनाक है कि कोई अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के लड़के को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझ पर निशाना साधना चाहते हैं, तो कीजिए। मैं हैंडल कर सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के लड़के को ट्रोल करना शर्मनाक है। उसके (राणा के) पिता कोई चयनकर्ता, पूर्व खिलाड़ी या एनआरआई नहीं हैं। वो जितनी भी क्रिकेट खेला है अपने दम पर खेला है और आगे भी अपने दम पर खेलेगा।”

आपका बच्चा भी देश के लिए खेल सकता है

गंभीर ने कहा, “किसी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाना उचित नहीं है। आप किसी को उसके प्रदर्शन के लिए निशाना बना सकते हैं, और इसके लिए लोग हैं… चयनकर्ता हैं। लेकिन जब आप किसी 23 साल के लड़के के लिए ऐसी बातें कहते हैं, और फिर सोशल मीडिया उसे और भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है… तो जरा सोचिए कि जब वह ये सब सुनेगा तो उसकी मानसिकता कैसी होगी। कल को आपका बच्चा भी देश के लिए खेल सकता है। कम से कम इतना तो समझा ही जा सकता है कि वह 33 साल का नहीं, सिर्फ 23 साल का है। आप मेरी आलोचना कर सकते हैं। मैं इसे बर्दाश्त कर सकता हूं। लेकिन एक 23 साल का लड़का तो 23 साल का ही होता है और यह अस्वीकार्य है।

श्रीकांत ने क्या कहा था?

श्रीकांत ने कहा कि राणा का गंभीर के साथ जुड़ाव आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनके कार्यकाल से है। वह गंभीर के साथ अपने समीकरण के कारण ही ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम में जगह बना पाए। उन्होंने कहा था, “टीम में सिर्फ एक ही सदस्य की जगह पक्की है, हर्षित राणा… कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। बेहतर होगा कि हर्षित राणा जैसा बनें और चयन के लिए हमेशा गंभीर की हां में हां मिलाते रहें।”

गंभीर के कोच बनने के बाद हर्षित का चयन

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के कोच बनने के बाद से दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह हाल ही में एशिया कप के एक मैच में खेले थे, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है।