India vs West Indies 2nd T20 Live Streaming And Telecast: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में निराशाजनक शुरुआत के बाद भारतीय टीम रविवार को सीरीज में बराबरी करने उतरी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत दर्ज की थी। इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर इस टी20 श्रृंखला का उतना औचित्य नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

कई खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव

इन दोनों के अलावा इशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे विश्व कप पर है लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (22 गेंद में 39 रन) को छोड़कर भारत का कोई भी आईपीएल स्टार प्रभावित नहीं कर सका। पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद और टोबैगो, गयाना और अमेरिका) में खेले जाने हैं लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, स्पिनर कुलदीप यादव को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है।

कब, कहां और कैसे देखें मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार 6 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच रात 8:00 बजे शुरू होगा वहीं टॉस 7:30 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर होगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर की जाएगी। जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में एक्शन लाइव देख सकते हैं। मैच की लाइव अपडेट्स पर http://www.jansatta.com पर भी पढ़ सकते हैं।

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस