भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेलना है। इस मुकाबले से पहले मंगलवार को टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। इस सेशन से अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने आराम भी लिया था। गौरतलब है कि एशिया कप फाइनल 28 सितंबर को दुबई में आयोजित हुआ था उसके बाद सीधे टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचे थे। वहीं बुधवार सुबह एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जो भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता को बढ़ा सकती है। टीम का एक बड़ा खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में उंगली की चोट से जूझता नजर आया है।
प्रैक्टिस के दौरान दिक्कत में दिखे सुंदर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर उंगली में समस्या से जूझते दिखे। जानकारी के मुताबिक सुंदर को कैचिंग प्रैक्टिस से दूर रखा गया क्योंकि उनकी उंगली में समस्या थी। वहीं कप्तान शुभमन गिल को भी उनके साथ बैठे देखा गया। इसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनका हाथ देखते नजर आए। हालांकि, इसके बाद वह गेंदबाजी करते दिखे लेकिन वह दिक्कत में नजर आए थे। उन्होंने टीम डॉक्टर से भी उंगली पर एक्स्ट्रा टेप लगाने की मांग की।
कौन ले सकता है वाशिंगटन सुंदर की जगह?
अब वाशिंगटन सुंदर कितना गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं या फिर यह कोई मामूली निगल है यह देखने वाली बात होगी। मगर वह दिक्कत में नजर आए ऐसा रिपोर्ट में साफ किया गया है। अगर हाल ही के कुछ मुकाबलों में या न्यूजीलैंड व इंग्लैंड सीरीज की ही बात कर लें तो सुंदर एक उपयोगी खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। गेंद के साथ उन्होंने कई मौकों पर विरोधियों को छकाया है, तो मौके आने पर बल्ले से भी कमाल करते नजर आए हैं। वाशिंगटन सुंदर अगर चोट के कारण अहमदाबाद टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो उनकी कमी पूरी करना तो मुश्किल है, मगर टीम के पास अक्षर पटेल के रूप में उनका एक सटीक विकल्प भी है। हालांकि, अगर स्पिन ट्रैक मिलता है और टीम चार स्पिनर खिलाने की योजना बनाती है, तो इस प्लानिंग को सुंदर की चोट से झटका जरूर लग सकता है।
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं सुंदर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुए थे। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में यह टीम इंडिया की दूसरी सीरीज होने वाली है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। उस लिहाज से आगामी एक दो महीने युवा कप्तान शुभमन गिल और भारतीय टेस्ट टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में खेला जाना है।