भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ गजब का इत्तेफाक हुआ है। उनकी कप्तानी में भारत अबतक एक भी बार टॉस नहीं जीता है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गुरुवार (2 अक्टूबर) को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गिल लगातार छठी बार टॉस हारे।
IND vs WI 1st Test LIVE Score: Watch Here
इंग्लैंड में गिल ने भारत के लिए पहली बार कप्तानी की थी। वह पांचों टेस्ट में टॉस हारे थे। अब भारत में कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में वह टॉस हार गए। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बेवन कॉन्गडन कप्तान बनने के बाद लगातार 7 और टॉम लैथम लगातार छह टॉस हारे हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल मिट्टी वाली पिच पर भारतीय टीम 3 स्पिन और 3 तेज गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरी।
कुलदीप यादव को लगभग 1 साल बाद मौका
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को लगभग 1 साल बाद लाल गेंद के क्रिकेट में भारत के लिए खेलने का मौका मिला। इससे पहले वह 16-20 अक्टूबर 2024 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए खेले थे। अनफिट होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए। इंग्लैंड दौरे पर वह पांचों टेस्ट में बेंच पर बैठे रहे।
नितीश रेड्डी और साई सुदर्शन को मौका
भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया है। दोनों का यह भारत में पहला टेस्ट मैच है। साई ने इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू किया था। वहीं नितीश ने ऑस्ट्रेलिया पर डेब्यू किया था। भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिए दोनों खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडन सील्स।