भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार 2 अक्टूबर से करने जा रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इस पर लगातार चर्चा जारी है। वहीं पिच के मिजाज पर भी कई अटकलें लग रही थीं। मगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने जहां एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाने की ओर इशारा किया है। वहीं इससे इन खबरों को भी बल मिला है कि पहले टेस्ट में एक रैंक टर्नर नहीं बल्कि हरी घास वाला ट्रैक भी देखने को मिल सकता है। इससे सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या भारत में भी कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल पाएगा?
कुलदीप यादव के खेलने पर संशय?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि, भारत में टर्निंग ट्रैक पर खेलने वाली मानसिकता को हम खत्म करने जा रहे हैं। हम ऐसी पिच चाहते हैं जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो। उन्होंने कहा कि, ‘प्लेइंग 11 को लेकर फैसला कल लिया जाएगा। जैसा मौसम और कंडीशन दिख रही हैं उस हिसाब से हम तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन इस अंतिम निर्णय हम कल लेंगे।’ यानी अगर एक अतिरिक्त पेसर खेलता है तो एक बार फिर कुलदीप यादव को इंतजार करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछली पूरी सीरीज में कुलदीप को बेंच पर ही बैठना पड़ा था। लेकिन भारतीय पिच पर उनके खेलने की काफी उम्मीदें थीं। मगर गिल के इस बयान ने अब संशय पैदा कर दिया है।
जडेजा और बुमराह को लेकर गिल का बयान
इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर लग रही अटकलों का भी जवाब दिया है। उन्होंने इस बात का भी हवाला दिया कि टी20 एशिया कप के बाद इस टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए उनके पास सिर्फ दो दिन ही थे। वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर वह बोले कि,’हम इस बात पर मैच दर मैच ही फैसला ले पाएंगे। इस पर निर्भर करेगा कि मैच कितने दिन चलता है और कोई तेज गेंदबाज कितने ओवर डाल रहा है। मैच खत्म होने के बाद ही हम तय कर पाएंगे कि हमारे तेज गेंदबाज क्या महसूस कर रहे हैं।’
रविंद्र जडेजा को लेकर गिल ने साफ कर दिया कि वह नंबर 6 पर ही बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि,’हमें पता है कि भारत में जड्डू भाई को खिलाना हमेशा मुश्किल रहा है। मगर जिस तरह के वो फॉर्म में हैं और उन्होंने जैसे बैटिंग की है, यही कारण है कि वह टेस्ट में हमारे नंबर 6 के बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले दो साल में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाया है और हमें कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर भी निकाला है। उनके जैसा खिलाड़ी जो अनुभवी हो और आपके लिए किसी भी परिस्थिति में काम आ सके, किसी भी टीम के लिए सुखद होता है।’
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।