मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड को पवेलियन भेजने के लिए हवा में उड़ते हुए एक असाधारण कैच लपका। यह गेंद रविंद्र जडेजा की थी और सिराज ने असंभव को संभव कर दिखाया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ।

वेस्टइंडीज ने पहले सत्र (लंच से पहले) में 68 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए। बेहद खतरनाक और सधी हुई गेंदबाजी करने के बावजूद सिराज नई गेंद से विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन उन्होंने ऐसा कैच लपका जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रविंद्र जडेजा जब 28वां ओवर करने आए तब भारतीय तेज गेंदबाज मिड-ऑफ पर खड़े थे।

रविंद्र जडेजा की ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद को जर्मेन ब्लैकवुड ने ड्राइव करना चाहा। गेंद मिडऑफ पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज के सिर के ऊपर से निकलती हुई दिखी, लेकिन भारतीय गेंदबाज ने गजब की चुस्ती-फुर्ती दिखाई। सिराज ने बाएं हाथ की ओर हवा में छलांग लगाई और गेंद के जमीन छूने से पहले दाहिने हाथ से शानदार कैच लपक लिया।

मोहम्मद सिराज को इस तरह कैच लपकता देख क्रिकेट प्रशंसकों को भी सहसा विश्वास नहीं हुआ। कमेंटेटर्स भी मोहम्मद सिराज की फील्डिंग की तारीफ करते सुनाई दिए। नीचे ट्विटर वीडियो में आप भी सिराज की कैचिंग को स्किल का देख सकते हैं।

Watch Video (देखें वीडियो)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार फैन कोड (0) के पास हैं। उसने सिराज के कैच लेने वाले वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। उसने कैप्शन में लिखा, ‘Miyaan Bhai ki daring. (मियां भाई का साहस)।’ उसने सरप्राइज वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

मोहम्मद सिराज जब कैच लेने के बाद जमीन पर चित हो गए तो लगा कि शायद वह चोटिल हो गएं हों, लेकिन लंच के लिए मैदान से बाहर निकलते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी। जर्मेन ब्लैकवुड ने 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। मेजबान टीम के लिए पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल भूलने लायक रहा।