India vs West Indies 1st test match: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली पारी में लय में दिखे, लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए। यशस्वी ने अच्छी शुरुआत दी और रिदम में भी दिख रहे थे, लेकिन कैरेबियाई टीम के खिलाफ वो इसका फायदा उठाने से चूक गए।

यशस्वी-केएल राहुल के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद यशस्वी का विकेट गिर गया। वो जब 36 रन बनाकर खेल रहे थे तभी जेडेन सील्स की गेंद पर उनका कैच साई होप ने लपक लिया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यशश्वी ने ये पारी 7 चौकों के साथ 54 गेंदों पर खेली। यशस्वी के पास बड़ा स्कोर करने का शानदार मौका था, लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए।

वेस्टइंडीज ने बनाए 162 रन

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जो इस टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजी आक्रामण के सामने इस टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 162 रन पर ही सरेंडर कर दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोस्टन चेज के बल्ले से सिर्फ 24 रन निकले। टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप के बल्ले से 26 रन निकले। वेस्टइंडीज की पारी जिस तरह से निपट गई ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि ये टेस्ट मैच 5 दिन चल पाएगा।