India vs West Indies 1st T20 Live Streaming And Telecast: वनडे सीरीज खत्म होने के 48 घंटे से भी कम समय में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने को तैयार हैं। भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज कैरेबियाई देशों और अमेरिका में खेली जाएगी। भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा टीम चुनी है। विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो किसी भी खिलाड़ी की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करन वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला है। इनमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके एलावा मुकेश कुमार भी टीम में है। वेस्टइंडीज की टीम को टी20 क्रिकेट में कमजोर आंकना बहुत बड़ी गलती होगी। टीम में शिरमोन हेटमायर, निकोलस पूरन और काइल मेयर्स जैसे खिलाड़ी हैं। 5 मैचों की टी20 सीरीज काफी रोमांचक होगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट से समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार को 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
कौन से टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच का प्रसारण होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच भारत में Fancode और JioCinema APP पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
भारत के वेस्टइंडीज दौरे (T20I सीरीज) का पूरा शेड्यूल
तारीख | मैच | मैदान | समय (भारतीय समयानुसार) |
03 अगस्त 2023 | पहला टी20 इंटरनेशनल | ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद | शाम 8:00 बजे से |
06 अगस्त 2023 | दूसरा टी20 इंटरनेशनल | प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना | शाम 8:00 बजे से |
08 अगस्त 2023 | तीसरा टी20 इंटरनेशनल | प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना | शाम 8:00 बजे से |
12 अगस्त 2023 | चौथा टी20 इंटरनेशनल | सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा | शाम 8:00 बजे से |
13 अगस्त 2023 | पांचवां टी20 इंटरनेशनल | सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा | शाम 8:00 बजे से |