तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज भी जीत से किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से करारी शिकस्त दी, लेकिन दीपक हुड्डा को मौका न मिलने रक पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत भड़क गए।
भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिला। रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम में कई बदलाव हुए। सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ ओपनिंग की। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टीम में शामिल नहीं थे। हैरानी की बात यह रही, शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिली। पूर्व क्रिकेटर इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दीपक की जगह टीम में शामिल श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए, 4 गेंदों में 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट के फैसले की कड़ी निंदा की। टॉस के बाद फैनकोड पर उन्होंने सवाल पूछा, “हुड्डा कहां हैं? उन्होंने टी20 में अच्छा किया, वनडे में अच्छा किया, वह टीम का हिस्सा होने चाहिए थे। टी20 क्रिकेट में आपको यह समझना चाहिए कि आपको ऑलराउंडरों की जरूरत है। बैटिंग ऑलराउंडर, बॉलिंग ऑलराउंडर, जितने ज्यादा ऑलराउंडर आपके पास होंगें उतना अच्छा होगा।”
पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने राहुल द्रविड़ के बचाव में उतरे। ओझा ने कहा, “राहुल भाई मानते हैं अगर खिलाड़ी ने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है तो और मौके दिए जाएं, उसके बाद अन्य विकल्पों के साथ जाएं।” ओझा को बीच में टोकते हुए श्रीकांत ने कहा, “राहुल द्रविड़ का सोच हमको नहीं चाहिए, आपका सोच चाहिए। अभी चाहिए, अभी दो।” प्रज्ञान ओझा ने मुस्कुराते हुए कहा, “ हुड्डा तो होना ही चाहिए।” जिसपर श्रीकांत ने कहा ‘बस खत्म’।
दीपक हुड्डा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम की जीत में योगदान दिया। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शतक लगाया था। आईपीएल 2022 में भी हुड्डा शानदार लय में नजर आए थे। टी20 क्रिकेट में दाहिने हाथ के दीपक हुड्डा ने 68.33 की औसत और 172.26 की औसत से 205 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं श्रेयस अय्यर ने 38 टी20 मुकाबलों में 138.74 के स्ट्राइक रेट से 931 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।