भारत ने कुलदीप यादव के चार और शिवम दुबे के तीन विकेट की मदद से बुधवार (10 सितंबर) को दुबई में एशिया कप के ग्रुप ए मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर कर दिया। यह टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

यूएई के लिए अलीशान शराफू (22 रन) और मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट जबकि शिवम दुबे ने दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट हासिल किए। टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में छठी बार कोई टीम 100 रन से पहले आउट हुए।

हॉन्गकॉन्ग के नाम न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड

हॉन्गकॉन्ग के नाम न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में वह 2022 में 38 रन पर आउट हो गई थी। यूएई तीसरी बार 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। उसने भारत के खिलाफ 2016 में यूएई के खिलाफ 9 विकेट पर 81 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ 2016 में ही वह 82 रन पर आउट हुई थी। पाकिस्तान भारत के खिलाफ 2016 में ही 82 रन पर आउट हुआ था। हॉन्गकॉन्ग ने 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 94 रन बनाए।

एशिया कप टी20 में न्यूनतम स्कोर

टीमरनओवरखिलाफमैदानमैच की तारीख
हॉन्गकॉन्ग3810.4पाकिस्तानशारजाह2 सितंबर 2022
संयुक्त अरब अमीरात5713.1भारतदुबई10 सितंबर 2025
संयुक्त अरब अमीरात81/920भारतमीरपुर3 मार्च 2016
संयुक्त अरब अमीरात8217.4बांग्लादेशमीरपुर26 फरवरी 2016
पाकिस्तान8317.3भारतमीरपुर27 फरवरी 2016
हॉन्गकॉन्ग94/920अफ़ग़ानिस्तान मेंआबू धाबी9 सितंबर 2025
ओमान101/820संयुक्त अरब अमीरातमीरपुर22 फरवरी 2016
श्रीलंका10519.4अफगानिस्तानदुबई27 अगस्त 2022