IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के उस फैसले की आलोचना की जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को खिलाने का फैसला किया।

श्रीलंका के खिलाफ ये क्रिकेट सीरीज आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 सहित एक थकाऊ सीजन के बाद आ रही है और आगे के व्यस्त घरेलू सीजन को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि इस दौरे के लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। नेहरा की आपत्ति इस बात पर है कि गौतम गंभीर ने इस सीरीज में नई प्रतिभाओं को आजमाने का मौका गंवा दिया।

रोहित-कोहली के लिए अजनबी नहीं हैं गंभीर

नेहरा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा कि भारत की अगली सीरीज 2-3 महीने बाद है, जो हमारे लिए काफी चौंकाने वाली बात है। इसलिए रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए…मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान अन्य खिलाड़ियों को अवसर देने का बेहतर मौका था। मैं जानता हूं कि गंभीर नए कोच हैं और वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह उन दोनों को नहीं जानते हैं।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्य कोच गंभीर जो रोहित और कोहली से परिचित हैं, उन्हें उनके साथ तालमेल बनाने की जरूरत नहीं थी। नेहरा को लगता है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर विदेशी कोच नहीं हैं और इस स्टार जोड़ी (रोहित और कोहली) के लिए अजनबी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं है जो कोहली और रोहित के साथ अपना समीकरण सही करना चाहता हो। इसलिए उनके लिए नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह एक अच्छा मौका था और रोहित और कोहली घरेलू सत्र शुरू होने पर खेल सकते थे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह गलत तरीका है, लेकिन यह इस सीरीज की रणनीतियों में से एक हो सकता था।