IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वो अब भारत के लिए वनडे और टेस्ट प्रारूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के बाद अब भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इस मैच में विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का शानदार मौका भी होगा।

तीसरे नंबर पर 15,000 रन पूरे करने के करीब विराट कोहली

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं और तीसरे नंबर पर खेलते हुए उन्होंने अब तक 14900 रन बनाए हैं। अब विराट कोहली अगर वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही 100 रन बनाएंगे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 15,000 रन पूरे कर लेंगे। इसके बाद वो भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर 15,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

विराट कोहली से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर खेलते हुए 15000 रन बनाने का कमाल रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और केन विलियमसन कर चुके हैं और विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन पोंटिंग के नाम है जिन्होंने 22,869 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा 22,011 रन के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर केन विलियमसन 15,558 रन के साथ हैं जबकि चौथे नंबर पर कोहली 14,900 रन के साथ मौजूद हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

22869 रन – रिकी पोंटिंग
22011 रन – कुमार संगकारा
15558 रन – केन विलियमसन
14900 रन – विराट कोहली
14555 रन – राहुल द्रविड़