IND vs SL: वनडे प्रारूप मेें विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है साथ ही साथ श्रीलंका के खिलाफ इस प्रारूप में उनका बल्ला खूब बोलता है। टीम इंडिया साल 2024 का अपना पहला वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है जिसमें 3 मुकाबले होंगे। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास क्रिकेट के इस प्रारूप में कुछ शानदार उपलब्धि अपने नाम करने का बेहतरीन मौका होगा। विराट कोहली वनडे में 14,000 रन पूरे करने के करीब पहुंच चुके हैं तो वहीं वो सचिन तेंदुलकर के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के भी करीब हैं।

वनडे में 14,000 रन पूरा करने के करीब कोहली

विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में अब तक खेले 292 मैचों की 280 पारियों में 13848 रन बनाए हैं और 14,000 रन पूरे करने से सिर्फ 152 रन दूसरे हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में उनके पास रन के इस आंकड़े को छूने का अच्छा अवसर है। कोहली से पहले वनडे प्रारूप में 14,000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने ही किया है साथ ही साथ वो दोनों वनडे में कोहली से रन बनाने के मामले में टॉप दो पर हैं। सचिन (18426 रन) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जबकि संगकारा (14234 रन) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वनडे में कोहली रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

कोहली सचिन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़न के करीब

वनडे प्रारूप में अब तक सबसे कम पारियों में 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने ये कमाल 350 पारियों में साल 2006 में किया था। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा ही हैं जिन्होंने ऐसा 378 पारियों में साल 2015 में किया था। अब विराट कोहली के पास सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। कोहली ने 280 पारियों में 13848 रन बनाए हैं और वो जैसे ही 152 रन बना लेंगे सचिन से कम पारियों में वनडे में 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।