IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 रन की पारी खेली। कोहली ने इस दौरान 2 चौके लगाए और अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना किया। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी इस पारी के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और बाइलेटरल मैचों (द्विपक्षीय मैचों) में 21,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।

कोहली ने पूरे किए 21,000 रन

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जैसे ही एक रन बनाए वो बाइलेटरल मैचों में 21,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली से पहले ये कमाल सचिन तेंदुलकर ने किया था। बाइलेटरल मैचों में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैंं। सचिन तेंदुलकर ने बाइलेटरल मैचों में अपने क्रिकेट करियर के दौरान 22960 रन बनाए थे जबकि कोहली के नाम पर अब 21,023 रन हो गए हैं।

द्विपक्षीय मैचों (बाइलेटरल मैचों) में सर्वाधिक रन

22960 रन – सचिन तेंदुलकर
21023 रन – सचिन तेंदुलकर
20655 रन – जैक कैलिस
20154 रन – कुमार संगकारा
19268 रन – रिकी पोंटिंग

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 47.5 ओवर में 230 रन ही बनाए और मैच टाई रहा। श्रीलंका ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को जीतने से रोक दिया।