IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम अभी श्रीलंका दौरे पर है जहां उसे मेजबान देश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा साथ ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का भी उनके पास बेहतरीन मौका होगा।

पेरिस ओलंपिक के पहले दिन की सारी अपडेट्स यहां पढ़ें

कोहली के पास पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में कोहली का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने का सुनहरा अवसर है। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 214 छक्के लगाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अगर वो 4 छक्के लगा देते हैं तो रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर पर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है। पोंटिंग ने इस नंबर पर खेलते हुए 462 मैचों में कुल 217 छक्के लगाए थे। वहीं कोहली 214 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और अगर वो 4 छक्के जड़ देते हैं तो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 392 मैचों में 131 सिक्स लगाए थे।

तीसरे नंबर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग – 217 छक्के
विराट कोहली – 214 छक्के
कुमार संगकारा – 131 छक्के
केन विलियमसन – 113 छक्के
जैक कैलिस – 106 छक्के