भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को श्रीलंका को मात दी। इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल न होने वाली राधा यादव मैच की स्टार बनी। उन्होंने इस मुकाबले में तीन कैच लपके। ड्रेसिंग रूम में राधा यादव के कैच के लिए खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की लेकिन रेणुका ठाकुर के कैच के लिए कोई कुछ नहीं कह पाया।
मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विशमी गुणारत्ने ने बड़ा शॉट लगाा लेकिन राधा यादव ने पीछे मुड़कर और भागते हुए कैच लिया। उन्होंने अंत तक गेंद पर नजरें बनाए रखी और अंत में फुल लेंथ डाइव मारकर गेंद को लपक लिया।
इस कैच को लेकर जब जेमिमा ने सबसे सवाल किए तो सबने अच्छे शब्द कहे। किसी ने सुपरवुमेन कहा तो किसी ने शानदार। किसी ने अद्भुत कहा तो किसी ने कमाल। हालांकि राधा यादव ने कहा कि उनके लिए यह कैच बहुत आसान था। सभी ने जमकर इस खिलाड़ी की तारीफ की। जेमिमा ने भी कहा कि उनका राधा यादव के कैच पर रिएक्शन दिखाता है कि उन्हें यह कैच कैसा लगा।
इसके बाद रेणुका ठाकुर के कैच को लेकर भी सवाल किया गया। रेणुका ठाकुर ने भी पीछे मुड़कर कैच लपका lथा। उनका कैच देखकर डगआउट से लेकर टीम के खिलाड़ी भी हैरान थे। उनके कैच के बारे में जब जेमिमा ने ड्रेसिंग रूम में सवाल किया तो स्मृति मंधाना हंसने लगी। उन्होंने एक्टिंग भी करके दिखाई कि कैच कैसा था। वहीं शेफाली ने कहा कि वह कैमरे पर इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगी। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह कैच देखकर सोच रही थी, ‘बस कर पगली रुलाएगी क्या।’ जब रेणुका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे आगे आज सब फीके हैं। यह तो कैच लेते रहते हैं, मैं नई हूं।’
