भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। शनिवार 27 जुलाई को दोनों टीमें पहले टी20 आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी के दौर की शुरुआत करेंगे। सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ गौतम गंभीर हेड कोच के तौर पर भी अपनी नई पारी की शुरुआत करना चाहते हैं। सूर्य ने अपने नए कोच को लेकर बड़ी बात कही।
सूर्या ने गंभीर को लेकर कही बड़ी बात
गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया था कि केकेआर के कप्तान रहते हुए उन्हें इस बात का अफसोस रहा कि वह सूर्या की प्रतिभा का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे गंभीर के इस बयान पर सवाल किया गया। सूर्या ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘तो अब कर लेंगे पूरा इस्तेमाल।’
गंभीर और सूर्यकुमार का है खास रिश्ता
सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्तों पर बयान किया। उन्होंने कहा, ‘साल 2014 से हमारा रिश्ता बहुत खास रहा है। हम 10 साल से साथ हैं। साल 2018 में हम अलग-अलग फ्रैंचाइजी में चले गए लेकिन एक-दूसरे के संपर्क में थे। हम परफॉर्मेंस पर बात करते थे, यह बात करते थे कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं। हमारा रिश्ता बहुत खास है। हमने पिछले 3-4 दिन में बहुत नहीं की है। हालांकि वह जानते हैं कि बिना बोले भी एक-दूसरे को समझ सकते हैं। मैं यह भी जानता हूं कि वह कोच के रूप में कैसे काम करने की कोशिश करते हैं। यह सब हमारे बीच के प्यारे रिश्ते से जुड़ा है और मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि यह कैसे आगे बढ़ता है।’’
कप्तानी पर दिया बयान
सूर्यकुमार ने अपनी कप्तानी को लेकर आगे कहा, ‘भले ही मैं कप्तान नहीं था लेकिन मैंने हमेशा मैदान पर लीडरशिप का मजा लिया है। मैंने हमेशा अलग-अलग कप्तानों से काफी कुछ सीखा है। यह अच्छा एहसास और बड़ी जिम्मेदारी है।’
