बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है। वहीं वनडे फॉर्मेट में रोहित ही कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में टीम का उप-कप्तान बनाया है।

हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी

हार्दिक पंड्या ने बीता पूरा साल टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की। वह रोहित की मौजूदगी में टीम के उपकप्तान थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी है। हार्दिक को उपकप्तान भी नहीं बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा टीम से बाहर

जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले रियान पराग टीम में बने हुए हैं। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ ही शतक जमाने वाले अभिषेक शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं। संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। केएल राहुल की टी20 में वापसी नहीं हुई है।

वनडे टीम में शामिल हुए रियान और हर्षित राणा

वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने रहेंगे। ऋषभ पंत की एक साल से भी ज्यादा समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर का नाम भी टीम में शामिल है। रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे फॉर्मेट के लिए टीम में चुना गया है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।