IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला गया था जिसमें भारत को 43 रन से जीत मिली थी। इस मैच में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ने 49 रन की पारी खेली थी और अपना अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए थे, लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने कमाल कर दिया और टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। यही नहीं उन्होंने सुरेश रैना के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
सुरेश रैना से आगे निकले ऋषभ पंत
पंत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 49 रन की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। ऋषभ पंत ने टी20 में अपने 5000 रन 3452 गेंदों पर पूरे किए और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुरेश रैना ने ये कमाल टी20 में 3543 गेंदों पर किया था और वो अब तीसरे नंबर पर खिसक गए। भारत की तरफ से टी20 में सबसे कम गेंदों पर 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ते जिन्होंने ये कमाल 3444 गेंदों पर किया था।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले भारतीय (गेंदों के हिसाब से)
सूर्यकुमार यादव – 3444 गेंदें
ऋषभ पंत – 3452 गेंदें
सुरेश रैना – 3543 गेंदें
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और कप्तान सूर्यकुमार यादव के 58 रन और पंत के 49 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली। भारत की तरफ से रियान पराग ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 1.2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए।