IND vs SL: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज ने 29 साल की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया।

वनडे सीरीज होने से ठीक पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी दिलशान मधुशंका और मथिसा पथिराना चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। शिराज को पथिराना की जगह टीम में लाया गया था और पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह भी दी गई।

मोहम्मद शिराज का घरेलू मैचों में शानदार रहा है प्रदर्शन

मोहम्मद शिराज का घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा है और इसकी वजह से ही उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया। शिराज की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 47 लिस्ट ए मैचों में 80 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट रहा है। वहीं प्रथम श्रेणी मुकाबले में उनके नाम पर 49 मैचों की 79 पारियों में 125 विकेट दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी में उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 86 रन देकर 6 विकेट रहा है जबकि एक मैच में 129 रन देकर 7 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने अब तक खेले 23 टी20 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।