India vs Sri Lanka, Ind vs SL 1st T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रोहित शर्मा के युग का समापन हो चुका है और अब भारतीय टीम अपने नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेलने जा रही है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई यानी शनिवार से होगी। सूर्यकुमार यादव की कोशिश होगी कि वो अपनी कप्तानी में मेजबान श्रीलंका को मात देकर बतौर कप्तान (टी20आई में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद) अपनी शुरुआत शानदार तरीके से करें।

श्रीलंका की टीम को उनकी धरती पर हराना भारत के लिए आसान तो नहीं होगा क्योंकि इस टीम में भी कई स्टार खिलाड़ी नहीं हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20आई से रिटायरमेंट ले चुके हैं तो वहीं इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जाहिर है इन तीन शानदार खिलाड़ी के टीम में नहीं होने का फायदा विरोधी टीम जरूर उठाना चाहेगी। फिलहाल भारतीय टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है और अब तैयारी अगले टी20 वर्ल्ड कप की भी होगी, लेकिन उससे पहले जरूरी है कि टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों के दम पर विजयी अभियान शूरू करे।

संजू और शिवम हो सकते हैं बाहर

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20आई मैच में ऋषभ पंत के होने की वजह से संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन में खेलना संभव नहीं दिख रहा है तो वहीं हार्दिक पांड्या की मौजूदगी के बाद शिवम दुबे को ड्रॉप किया जा सकता है। श्रीलंका में स्पिनरों को मदद मिलती है ऐसे में शिवम दुबे की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है जो जिम्बाब्वे दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे। वहीं रिंकू सिंह भी टीम में होंगे जिसकी वजह से दुबे की जगह प्लेइंग इलेवन में बनती नहीं दिख रही है। भारत इस मैच में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और सुंदर को बतौर ऑलराउंडर खिला सकता है।

सिराज के नहीं खेलने पर खलील को मिल सकती है टीम में जगह

भारत के लिए पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के हाथों में होगी जबकि तीसरे नंबर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत होंगे। चौथे स्थान पर खुद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे जबकि पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह और फिर हार्दिक पांड्या होंगे। इसके बाद अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। हालांकि सिराज को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी इस स्थिति में अगर वो उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है तो वहीं टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मो. सिराज।

पहले टी20 के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चारित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो