IND vs SL 2nd ODI: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया और भारत को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद मोहम्मद सिराज को थमा दिया और उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत इस मैच में दिलाई।
सिराज ने पहली ही गेंद पर किया निसांका का शिकार
दूसरे वनडे मैच की पहली पारी में सिराज ने भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की और पारी की पहली ही गेंद पर इस टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका को आउट कर दिया। निसांका अच्छी फॉर्म में थे और पहले वनडे मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन इस मैच में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। सिराज ने अपने वनडे करियर में पहली बार पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया और जहीर खान, प्रवीण कुमार और देवाशीष मोहंती की खास लिस्ट में शामिल हुए।
वनडे की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
देवाशीष मोहंती, बनाम वेस्टइंडीज, 1999, (आर जैकब्स)
जहीर खान बनाम न्यूजीलैंड, 2001, (एम सिंक्लेयर)
जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2002, सीटी फाइनल, (सनथ जयसूर्या)
जहीर खान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007, (माइकल क्लार्क)
जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2009, (उपुल थरंगा)
प्रवीण कुमार बनाम श्रीलंका, 2010, (उपुल थरंगा)
मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका,, 2024, (पथुम निसांका)
श्रीलंका बैटर के साथ 14 साल बाद हुआ ऐसा
पथुम निसांका श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बन गए जो भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में पहली ही गेंद पर आउट हुए। इससे पहले सनत जयसूर्या के साथ ऐसा साल 2002 में हुआ था जबकि उपुल थरंगा के साथ ऐसा भारत के खिलाफ 2009 और 2010 में हुआ था। यानी अब 14 साल के बाद श्रीलंका का कोई बल्लेबाज वनडे में पहली ही गेंद पर भारत के खिलाफ आउट हुए।
वनडे मैच की पहली गेंद पर भारत के खिलाफ आउट होने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज
सनत जयसूर्या – कोलंबो, 2002 (जहीर खान)
उपुल थरंगा – दिल्ली, 2009 (जहीर खान)
उपुल थरंगा – दांबुला, 2010 (प्रवीण कुमार)
पथुम निसांका – कोलंबो, 2024 (मोहम्मद सिराज)