भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में होने वाले एकदिवसीय मैच (ODI) के लिए टिकट की दरें बहुत अधिक होने पर आलोचना (criticism) का सामना कर रहे केरल के खेल मंत्री (Kerala Sports Minister) वी अब्दुर्रहीम (V Abdurahiman) ने यह कहकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है कि जो लोग इसे वहन नहीं कर सकते उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है। खेल मंत्री वी अर्ब्दुरहीम (V Abdurahiman) से रविवार 8 जनवरी 2023 को जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या सरकार दर्शकों से मनोरंजन कर वसूलने के कथित फैसले को वापस लेने पर विचार करेगी तो उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी (Controversial Remarks) की।
कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) ने खेल मंत्री (Sports Minister) पर साधा निशाना
वी अर्ब्दुरहीम ने कहा था, ‘कर (Tax) कम करने की क्या जरूरत है? यह तर्क ही बेतुका है कि देश में हर चीज की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है तो टिकट को सस्ता किया जाए। जो लोग भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है।’ केरल में विपक्षी कांग्रेस और भाजपा (Congress and the BJP) ने गरीबों के खिलाफ की गई इस विवादास्पद टिप्पणी के लिए खेल मंत्री (Sports Minister) पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष ने कहा कि एक मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।
केरल विधानसभा (Kerala State Assembly) में विपक्ष के नेता ने की खेल मंत्री (Sports Minister) को बर्खास्त करने की मांग
खेल मंत्री वी अर्ब्दुरहीम की आलोचना करते हुए राज्य विधानसभा (State Assembly) में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन (V D Satheesan) ने सोमवार 9 जनवरी 2023 को कहा कि राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई कम्युनिस्ट सरकार में एक मंत्री के इस तरह के ‘अशिष्ट और बेतुके बयान’ को सुनकर लोग ‘हैरान’ हैं।
वीडी सतीसन (V D Satheesan) ने कहा, ‘मुख्यमंत्री (Chief Minister) को ऐसे मंत्री को एक घंटे के लिए भी कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए। गरीबों की पार्टी होने का दावा करने वाली माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) का इस बारे में क्या कहना है?’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) के सुरेंद्रन (K Surendran) ने सरकार से भारत-श्रीलंका वनडे मैच के लिए लगाए जा रहे मनोरंजन कर में ‘भारी वृद्धि’ को वापस लेने का आग्रह किया। सुरेंद्रन (Surendran) ने कहा, ‘मनोरंजन कर अचानक पांच से 12 प्रतिशत करने से राज्य में क्रिकेट (Cricket) प्रशंसकों (Fans) की पहुंच से दूर हो गया है। क्रिकेट प्रेमियों को खेल देखने के लिए जीएसटी (GST) समेत 30 प्रतिशत कर का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’
भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच (One Day International) 15 जनवरी 2023 को होगा
बता दें कि भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। टॉस (Toss) का समय दोपहर 01:00 बजे है।