भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ श्रीलंका की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई और भारत ने 143 रनों की बढ़त हासिल की। बुमराह ने पहली बार घरेलू मैदान पर एक पारी में पांच विकेट झटके।
साथ ही मोहम्मद शमी पूर्व पाकिस्तानी पेसर इमरान खान को छोड़ एशिया में सबसे अच्छी औसत रखने वाले गेंदबाज बने। शमी का एशिया में गेंदबाजी औसत 20.48 का है। उनके ओवरऑल औसत की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 26.93 की औसत से 214 विकेट झटके हैं।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में यह 8वां फाइव विकेट हॉल था। 29 टेस्ट मैचों में ऐसा करने के मामले में सिर्फ कपिल देव ही अब तक ऐसा कर पाए हैं। बुमराह ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में दो-दो बार व भारत और ऑस्ट्रेलिया में 1-1 बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं। उनके नाम 29 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में 120 विकेट दर्ज हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच जारी बेंगलुरू टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरे। डे नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में यह पहला मौका है जब पहले दिन इतने विकेट गिरे हों। इससे पहले सर्वाधिक 13 विकेट पहले दिन गिरने का रिकॉर्ड था। इसके अलावा ओवरऑल टेस्ट की बात करें तो भारत में 16 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी टेस्ट मैच के पहले दिन ही 16 विकेट गिर गए हैं।
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन गिरे सबसे ज्यादा विकेट
- 16- भारत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु 2022 *
- 13- साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, पोर्ट एलिजाबेथ 2017
- 13- न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड 2018
- 13- भारत बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 2019
- 13- भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से बेंगलुरु में शुरू हुआ। डे नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। इसके बाद पूरी भारतीय टीम 252 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने भी दिन के अंत तक 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन आधे घंटे के अंदर की श्रीलंका के बचे हुए 4 विकेट गिर गए।