IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाए। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए और भारत के जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया। इससे पहले इस सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था।

रोहित शर्मा ने 2 ओवर की गेंदबाजी

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 5.50 की इकॉनामी रेट के साथ 11 रन दिए। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा को कोई सफलता नहीं मिली। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। इस मैच में इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

वनडे में रोहित ने लिए हैं 2 विकेट

वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा ने अब तक 101.4 ओवर गेंदबाजी की है और इन ओवर्स में उन्होंने 533 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके हैं। रोहित शर्मा का इन मैचों में इकॉनामी रेट 5.24 का रहा है। रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में अब तक 2 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट रहा है। रोहित शर्मा ने ये दो विकेट 28 जून 2009 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लिए थे। इसके बाद भी रोहित शर्मा ने वनडे में कई बार गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। रोहित को वनडे में पिछले 15 साल के कोई विकेट नहीं मिला है।