श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के उपकप्तान और स्विंग के मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार भले दूसरे टी-20 में टीम को जीत ना दिला पाए हो लेकिन उन्होंने ‘पचासा’ जड़के रिकॉर्ड बना लिया। कई लोग हैरान होंगे कि भुवी ने तो फिफ्टी मारी नहीं , जी हां बिल्कुल सही भुवी ने फिफ्टी नहीं मारी लेकिन विकेटों का पचासा पूरा कर लिया।
दरअसल भुवनेश्वर कुमार का ये 50वां टी-20 मुकाबला था। इस मुकाबले में उन्होंने अपना 50वां विकेट भी हासिल किया। उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो का विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की। वहीं पहले टी-20 मुकाबले में भुवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे।
ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार ने 50 टी-20 विकेट हासिल करते हुए युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। आपको बता दें सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भुवी ने अब चौथा स्थान अपने नाम कर लिया है।
भारत की तरफ से सर्वाधिक टी-20 विकेट युजवेंद्र चहल के नाम हैं। चहल ने 63, बुमराह ने 59 और अश्विन ने 52 टी-20 विकेट अभी तक लिए हैं।
मलिंगा के नाम है विश्व रिकॉर्ड
अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो लसिथ मलिंगा के नाम 84 मैचों में सर्वाधिक 107 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के टिम साउदी (99) और तीसरे नंबर पर हैं पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जिन्होंने अपने टी-20 करियर में 98 विकेट दर्ज किए थे। इस लिस्ट में भारत के सर्वाधिक टी-20 विकेट टेकर युजवेंद्र चहल 19वें स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि पहला मुकाबला जीतने के बाद गुरुवार को दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है और शुक्रवार को सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। अब देखना होगा कि परिस्थितियों से ग्रसित ये भारतीय टीम क्या कमाल कर पाती है और लगातार अपनी चौथी टी-20 सीरीज श्रीलंका में जीत पाती है या नहीं।