एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार यह खिताब जीतने में कामयाब हुई है। करीब 8 घंटे तक चलने वाले मैच को भारत ने सिर्फ 2 घंटे में ही खत्म कर दिया। दरअसल, श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई और 51 रन के लक्ष्य को भारत ने 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

विराट ने श्रीलंका को शर्मसार होने से बचाया

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। सिराज की घातक गेंदबाजी की वजह से ही श्रीलंकाई टीम वनडे क्रिकेट में अपने दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर रही। वैसे श्रीलंका 50 के स्कोर तक भी ना पहुंच पाती अगर विराट कोहली की गलती की वजह से श्रीलंका को एक्सट्रा 6 रन नहीं मिलते। अगर ऐसा होता तो श्रीलंका 44 रन ही बना पाती और उसका पहला न्यूनतम स्कोर 43 रन था।

कोहली से कहां हुई गलती?

विराट कोहली ने यह गलती श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में की थी। कोहली ने सिराज के इस ओवर में ओवरथ्रो के 5 रन दे दिए थे। कोहली के ओवर थ्रो की वजह से चौका चला गया था, जिस वजह से श्रीलंका को 1 रन की बजाए 6 रन मिले थे। इसके बाद ही श्रीलंका 50 तक पहुंच पाया था। विराट ने जिस वक्त यह ओवर थ्रो के रन दिए थे उस समय श्रीलंका का स्कोर 41/8 था।

सिराज ने मैच में झटके 6 विकेट

बात करें मैच की तो भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 6 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने भी अपने बॉलिंग स्पैल में 3 विकेट चटकाए। 1 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं भारत की ओर से शुभमन गिल और इशान किशन की जोड़ी ने इस मैच को 6.1 ओवर में ही जीत लिया। इशान ने 23 और गिल ने 27 रन की पारी खेली।