एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे चारों खाने चित हो गई है। सिराज और हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑलआउट कर दिया और इसी के साथ श्रीलंका के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। दरअसल, श्रीलंकाई टीम किसी भी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है। अभी तक यह रिकॉर्ड ओमान के नाम दर्ज था।

2019 में ओमान हुई थी 81 पर ऑलआउट

ओमान ने साल 2019 में ICC World Cricket League Division Two के फाइनल में नामीबिया के खिलाफ वनडे का सबसे छोटा स्कोर बनाया था। इस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान को 227 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन ओमान की टीम सिर्फ 81 रन पर सिमट गई थी। 4 साल बाद यह अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम जुड़ गया।

श्रीलंका ने बनाया अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर

वनडे क्रिकेट में श्रीलंका का यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। इससे पहले 2012 में श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन पर ढेर हो गई थी और उससे 1986 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका का यह स्कोर भारत के खिलाफ अभी तक का सबसे कम स्कोर भी रहा। इससे पहले वनडे में भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने 2014 में 58 रन बनाए थे। वनडे का ओवरऑल सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे के नाम है जो कि 35 रन है।