India vs Sri Lanka Dream11 Prediction, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप का फाइनल रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका ने पाकिस्तान को सुपर 4 में मात देकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। एशिया कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका 9वीं बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए 8 मुकाबलों में 5 भारत ने जबकि 3 श्रीलंका ने खिताब जीता है।
दोनों टीम उतरेंगी बदलाव के साथ
खिताबी मैच से पहले श्रीलंका को एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के स्पिनर महेश तीक्षणा चोट के कारण फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद श्रीलंका की टीम कम से एक एक बदलाव के साथ जरूर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम में भी पिछले मैच के मुकाबले कई बदलाव होने की संभावना है। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 बदलाव किए थे। विराट, हार्दिक, बुमराह, कुलदीप और सिराज को बाहर बिठाया था। फाइनल मैच में यह पांचों प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।
वॉशिंगटन को मिलेगी जगह?
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने जिन खिलाड़ियों को मौका दिया था उनमें से सिर्फ अक्षर पटेल को छोड़कर एक भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा निराश किया। तिलक वर्मा डेब्यू वनडे में फ्लॉप हुए तो वहीं सूर्यकुमार यादव 26 रन बना पाए। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि अक्षर पटेल की जगह कोलंबो बुलाए गए वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। श्रेयस अय्यर की इंजरी भी सीरियर है। उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
यह है भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीतबुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
भारत बनाम श्रीलंका ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1
विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और पथुम निसांका। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मथीशा पथिराना (उपकप्तान)।
भारत बनाम श्रीलंका ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), पथुम निसांका। ऑलराउंडर: धनंजय डिसिल्वा, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), कुलदीप यादव।