IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की टी20आई और वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी। दोनों देशों के बीच पहले 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले श्रीलंका की टीम को डबल झटका लगा है। बुधवार को इस टीम से दुष्मंता चमीरा बाहर हो गए थे और अब यानी गुरुवार को टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई और गेंदबाज नुवान तुषारा भी टीम से बाहर हो गए और वो भारत के खिलाफ टी20आई सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
नुवान तुषारा हुए टीम से बाहर
नुवान तुषारा को ट्रेनिंग के दौरान ऊंगली में चोट लगई और वो टूट गई। इसके बाद उन्हें टी20आई सीरीज से बाहर होना पड़ा। नुवान तुषारा बुधवार को अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अपने बाएं अंगूठे में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ दुष्मंथा चमीरा की जगह श्रीलंका की टीम में असिथा फर्नांडो को शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज में नुवान तुषारा अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते थे। नुवान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और 3 मैचों में 8 विकेट लिए थे। वहीं दुष्मंता चमीरा भी शानदार प्लेयर हैं और उन्हें बीमारी की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज के मुकाबले 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।