IND vs SL 3rd T20 Live Cricket Score Streaming (भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 30 जुलाई को खेला जाना है। तीन मैच की T20I सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी।
IND vs SL 3rd T20 Match LIVE Streaming & Telecast Online: Watch Here
दूसरी ओर, पहली बार श्रीलंका की कमान संभाल रहे चरित असालंका भी तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर टीम मैनेजमेंट को भविष्य के लिए अच्छा संकेत देना चाहेंगे। हालांकि, यह बहुत आसान नहीं होगा। इस लेख में हम भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 मैच के प्रिव्यू और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स लेकर आए हैं।
भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। यह टीम के लिए गंभीर-सूर्या युग की सफल शुरुआत है। सीरीज के दौरान भारतीय टीम संतुलित और गतिशील दिखी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज मध्यक्रम में अच्छे दिखे। उन्होंने गेंदबाजों पर आक्रमण किया। उन्होंने जो जोखिम उठाए, उसका उन्हें अक्सर फायदा मिला।
भारत की श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप पर नजर
जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो भारत ने इस सीरीज में अब तक शानदार संयम और धैर्य दिखाया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत 14वें या 15वें ओवर तक गेंद से पिछड़ रहा था, लेकिन दोनों ही अवसरों पर गेंदबाज संयम बनाए रखे और जोरदार वापसी की। भारत इस मैच में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उसने टी20 विश्व चैंपियन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन खासकर बल्लेबाजी में, किया। हालांकि, अच्छी क्रिकेट खेलने के बाद भी मेजबान टीम सही मौकों पर मैच जीतने में विफल रही। दोनों मुकाबलों में श्रीलंका ने बल्लेबाजी के दौरान पहले 15 ओवरों में शानदार लय बनाए रखी।
प्रतिष्ठा के लिए लड़ेगी श्रीलंकाई टीम
हालांकि, दोनों ही मुकाबलों में बाद में उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। नए कप्तान चरित असालंका की अगुआई में श्रीलंकाई टीम इस मैच में अपनी प्रतिष्ठा के लिए लड़ेगी। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी और घरेलू मैदान पर व्हाइट वॉश को रोकना चाहेगी।
IND vs SL 3rd T20I Match Live Streaming Details
सूचना | डिटेल्स |
तारीख और समय | 30 जुलाई 2024, शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार) |
टॉस का समय | शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) |
मैदान | पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी |
लाइव टेलीकॉस्ट | सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क |
लाइव स्ट्रीमिंग | सोोनी लिव ऐप/ सोनी लिव वेबसाइट |