भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है। इशान किशन दूसरे टी20 में सिर पर गेंद लगने के बाद अस्पताल ले जाए गए थे ऐसे में आखिरी मैच में उनका खेलना मुश्किल है और संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते दिखेंगे।
साथ ही गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई मैचों से बेंच पर बैठे कुलदीप यादव को इस मुकाबले में टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा रवि बिश्नोई और आवेश खान भी आखिरी मैच में खेल सकते हैं। भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है और 2-0 की अजेय बढ़त उसके पास है। ऐसे में रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आज ट्राई कर सकते हैं।
मेहमान टीम की बात करें तो दिनेश चंडीमल के दूसरे मुकाबले में अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके बाद निरोशन डिकवेला को आज के मुकाबले में जगह मिल सकती है। श्रीलंका सीरीज पहले ही गंवा चुकी है और तीसरे मुकाबले में सम्मान बचाने के लिए जीतोड़ कोशिश करेगी।
भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 62 रन और दूसरे टी20 में 7 विकेट से मात दी थी। यह भारत की लगातार तीसरी टी20 सीरीज की जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज में हराया था।
यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका- पथुम निसंका, धनुष्का गुनातिलका, निरोशन डिकवेला, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लहिरु कुमारा।
