भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 प्रारूप में गेंदबाजों का कितना बुरा हाल करते हैं यह लगातार देखने को मिलता रहता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने भारत की कप्तानी की थी और यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस सीरीज का पहला मैच तो बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था, लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ अन्य मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला था और उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक तो वहीं तीसरे मैच में शतकीय पारी खेल डाली।

सूर्या ने पारी में लगाए 8 छक्के 7 चौके

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में 56 गेंदों पर 100 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए थे यानी 100 रन में से उन्होंने सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही 76 रन बना डाले थे। इससे जाहिर होता है कि उन्होंने किस बेदर्द तरीके से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की थी। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि वह अपने लिए प्रतिष्ठा बना रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है।

पूरे मैदान पर है शॉट लगाने की क्षमता

जहीर खान ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव में पूरे मैदान पर शॉट लगाने की क्षमता है और इससे गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती है। जब आप पिच के एक तरफ हिट करने में सक्षम होते हैं, तो एक गेंदबाज के रूप में आपके पास मैदान पर लगे प्रतिबंधों के साथ इस प्रारूप में हमेशा मौका होता है, लेकिन जब आपके पास सूर्या जैसा बल्लेबाज हो, जो गेंद को लॉन्ग ऑन, मिडविकेट पर मार सकता है, कवर के ऊपर से छक्के लगा सकता है और बल्ले का मुंह अच्छी तरह से खोलकर गति का उपयोग कर सकता है, तो फिर गेंदबाजों के लिए स्थिति कठिन हो जाती है।

रिदम में हों तो तब सूर्यकुमार को आउट करना अच्छा विकल्प

जहीर खान ने कहा कि जब सूर्यकुमार यादव पूरे रिदम में हों तब उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। अब आप उसे अपनी सबसे अच्छी गेंद डालने की कोशिश करें और उन्हें आउट करने की कोशिश करें। उन्हें रोकने का यही सबसे अच्छा तरीका है। आपको बता दें कि भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।