साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 8वां लीग कोलकाता में रविवार को खेलना है, लेकिन इस मैच की पूर्व संध्या पर ही प्रोटियाज के लिए बड़ी खबर सामने आ गई। इस वर्ल्ड कप के 35वें लीग मैच में पाकिस्तान के जैसे ही डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन से जीत मिली साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई। साउथ अफ्रीका अब वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने सातवें लीग मैच में बांग्लादेश को हरा कर इस सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम ने तेंबा बावुमा की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप में अब तक काफी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है। इस टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 6 मैच में जीत मिली है जबकि सिर्फ एक मैच में उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ हार मिली थी। 6 मैचों में जीत के साथ यह टीम 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका की टीम एक यूनिट के तौर पर बेहद मजबूत दिख रही है और अब भारत से उसका सामना होना है। भारतीय टीम अब तक खेले 7 मैचों में 7 जीत और 14 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है और वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। यानी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और अब अगला दो कौन होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो प्रोटियाज का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ था और इस मैच में तेंबा की टीम को 102 रन से जीत मिली थी। वहीं दूसरे मैच में यह टीम कंगारू टीम से भिड़ी थी और उसे 134 रन से हराया था। तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों 38 रन से हार मिली थी और इसके बाद चौथे मैच में उसका सामना इंग्लैंड के साथ हुआ और इस टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए उसे 229 रन से हरा दिया। पांचवें मैच में प्रोटियाज ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया जबकि छठे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उसे एक विकेट से रोमांचक जीत मिली थी। वहीं सातवें मैच में इस टीम ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया।