वनडे और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीते दिनों रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बाहर हो गए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा था कि निजी कारणों से 25 साल के इस खिलाड़ी बेक्र का आग्रह किया था। उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया था।
इशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक क्यों लिया? इसका कारण सामने आ गया है। वह लगातार भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मैच खेलने को तभी मिलता है जब नियमित खिलाड़ी अनुपलब्ध होते हैं। अब विकेटकीपर बल्लेबाज मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा है। यही वजह है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से उन्होंने बाहर होने का फैसला किया।
क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं इशान
इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार इशान किशन ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम प्रबंधन से अनुरोध किया था कि उन्हें ब्रेक लेने दिया जाए क्योंकि वह पिछले एक साल से लगातार यात्रा कर रहे हैं। टीम प्रबंधन ने चयनकर्ताओं से बात की जो किशन के अनुरोध पर सहमत हुए। एक सूत्र ने बताया, ” उन्होंने टीम प्रबंधन को बताया कि वह मानसिक रूप से थका महसूस कर रहे हैं और वह कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं। इस पर सभी ने सहमति जताई।”
गेम टाइम भले न मिला हो, लेकिन ब्रेक शायद ही मिला
किशन 3 जनवरी, 2023 से हर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे। उन्हें गेम टाइम भले न मिला हो, लेकिन ब्रेक शायद ही मिला। उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप में भारत के लिए पहले दो मैच बतौर ओपनर खेले। शुभमन गिल की डेंगू से उबरने के बाद वापसी हुई और केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैच खेले, जिसमें दो अर्धशतक लगाए।
टी20 में जितेश शर्मा को तरजीह
दक्षिण अफ्रीका में वह टी20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने जितेश शर्मा को तरजीह दी। किशन इंट्रा-डे टीम और टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया। 2023 में भारतीय क्रिकेटर्स काफी वयस्त रहे। इसकी शुरुआत श्रीलंका (3-15 जनवरी) के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सीरीज से हुई। इस दौरान तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मैच खेले गए, इसके बाद न्यूजीलैंड से भारत तीन टी20 और एकदिवसीय मैच का सीरीज खेला।
बेंच पर बैठे रहे इशान
किशन उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जो 9 फरवरी से 22 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली। वह सभी चार टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठे रहे। टीम प्रबंधन ने केएस भरत को चुना। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में किशन केवल एक मैच खेले। उन्होंने पूरे आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला।
वेस्टइंडीज में हुआ टेस्ट डेब्यू
चयन समिति इशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड ले गई, जिसके बाद 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरा हुआ। उन्होंने उस दौरे पर अपने दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20आई खेले। दौरे पर उनका टेस्ट डेब्यू हुआ। एक हफ्ते बाद, वह श्रीलंका में एशिया कप (22-27 सितंबर) के लिए चुने गए, जिसके बाद विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई।