भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑल-राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बेहद ही शानदार कैच लेकर सबको चौंका दिया। इस वक्त उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पांड्या के कैच से भी ज्यादा ध्यान देने वाली बात उनके द्वारा दिया गया अजीब सा रिएक्शन है। टीम इंडिया के इस ऑल-राउंडर क्रिकेटर ने हवा में उझल कर अफ्रीकन क्रिकेटर कागिसो रबादा का शानदार कैच लिया और उसके बाद उन्होंने बेहद ही अजीब सा इशारा किया। उनके रिएक्शन में कैच लेने की खुशी साफ दिखाई दे रही है। 34 गेंदों में 11 रन बनाकर रबाडा आउट हो गए और उनके रूप में दक्षिण अफ्रीका ने अपना 8वां विकेट गंवाया था।
इस वक्त दक्षिण अफ्रीका और भारत की क्रिकेट टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन यानी रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए। फिलहाल भारत अपनी पहली पारी खेल रहा है। सलामी जोड़ी के रूप में टीम इंडिया की ओर से मुरली विजय और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 94 रन सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम ने बनाए। उनके बाद हाशिम आमला ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए।
Hardik Pandya outstanding catch https://t.co/OlMVfahfnD
— Ikram saifi (@ikramiimc6) January 14, 2018
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ओर से प्लेयिंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया तो वहीं चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को मौका दिया गया। इसके अलावा तीसरा बड़ा बदलाव शिखर धवन की जगह केएल राहुल को चांस देकर किया गया। वहीं पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक था। गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने घुटने टेक दिए थे।