Ind vs SA test series: साउथ अफ्रीका की धऱती पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और एक बार फिर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने यह साबित भी किया। कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 76 रन की अहम पारी खेली और प्रोटियाज गेंदबाजों से लड़ते नजर आए, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी का साथ नहीं मिल पाया। टीम इंडिया को इस मैच में पारी और 32 रन से हार मिली और अब टीम इंडिया दूसरे मैच की तैयारी में जुट गई है। पहले मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी बातें सामने रखीं।
टेस्ट खेलते हुए आप नहीं हो सकते हैं रिलैक्स
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आप रिलैक्स नहीं कर सकते हैं। आप टेस्ट मैच के दौरान पार्टी नहीं कर सकते हैं ना ही चिल-आउट कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपना टाइम टेबल मेंटेन करना होता है। यही नहीं आपकी डाइट, आपके सोने का समय सब कुछ समय पर करने की जरूरत होती है और यही टेस्ट क्रिकेट की डिमांड है। कोहली की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि आखिर वह क्यों टेस्ट प्रारूप में इतने सफल बल्लेबाज हैं और यही उम्मीद है कि उनकी इन बातों का फायदा युवा भारतीय खिलाड़ी जरूर उठाएंगे।
साउथ अफ्रीका में टेस्ट में बेहद सफल रहे हैं विराट कोहली
साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली काफी सफल रहे हैं और सेंचुरियन टेस्ट मैच की मुश्किल पिच और मुश्किल स्थिति में भी उन्होंने टीम के लिए रन बनाए। कोहली के यहां पर टेस्ट मैच में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां पर खेले 8 मैचों की 16 पारियों में 52.06 की औसत के साथ 833 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। साउथ अफ्रीका में कोहली का टेस्ट प्रारूप में बेस्ट स्कोर 153 रन रहा है।