भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज दिसंबर 2023 के अंत में खेली जानी है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की पेस बैटरी डाउन हो गई है। एनरिख नॉर्खिया सीरीज में नहीं खेलेंगे। वहीं लुंगी एनगिडी ने उपलब्धता पर भी सवाल है। इस बीच खबर है कि कगिसो रबाडा भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। नॉर्खिया, एनगिडी और रबाडा का न होना मेजबानों के लिए बड़ा झटका है।
रबाडा को किंग्समीड में डॉल्फिन्स के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले प्रथम श्रेणी मैच में लायंस के लिए खेलना था, लेकिन 16 नवंबर को ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एड़ी में चोट लगने के कारण उन्होंने सिर्फ छह ओवर किए। इसके कारण वह नहीं खेले हैं।
नॉर्खिया स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं
यह पूछे जाने पर कि रबाडा कितने समय तक बाहर रहेंगे, दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधन ने कहा कि उनकी आगे जांच की जाएगी। नॉर्खिया स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। इसके कारण वह 10 सितंबर से मैदान से दूर हैं। शुक्रवार को टखने में मोच के कारण एनगिडी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए जो गुरुवार को वांडरर्स में समाप्त होगी। साथ ही इस सप्ताह के प्रथम श्रेणी मैच से भी बाहर हो गए।
यानसेन और कोएत्जी करेंगे तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई
टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी के नेतृत्व में तेज गेंदबाज आक्रमण उतार सकता है। उन्हें वियान मुल्डर और अनकैप्ड नांद्रे बर्गर से सपोर्ट मिलेगा। यानसेन और कोएत्जी उभरते सितारे हैं, जिन्होंने अपने 11 और दो टेस्ट मैचों में 44 और नौ विकेट लिए हैं।
रबाडा की खलेगी कमी
रबाडा, नॉर्खिया और एनगिडी ने कुल मिलाकर 96 टेस्ट मैच में और 401 विकेट लिए हैं। इनमें से 60 मैच में 280 विकेट रबाडा के हैं। उन्होंने नवंबर 2015 में मोहाली में एक ऐसे आक्रमण के साथ करियर की शुरुआत की थी, जिसमें डेल स्टेन और वर्नोन फिलेंडर शामिल थे। उन्होंने इस युग के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक के तौर अपनी पहचान बना ली है।