टीम इंडिया मंगलवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरेगी। इस मैच के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर ब्रेक के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। विराट और रोहित वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही ब्रेक पर थे। विराट अपने टेस्ट करियर का छठा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से कोहली अपने करियर में 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मांजरेकर ने किया भारत की प्लेइंग XI का चयन, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर तो अश्विन को किया बाहर

बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड

कोहली ने अपने करियर में अभी तक 5 बॉक्सिंग टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके आंकड़े कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं। 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट की 10 पारियों में कोहली ने सिर्फ एकबार ही शतक लगाया है। यह शतक भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आया था। विराट ने उस मैच में 169 और 54 रन की पारी खेली थी। कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट की 10 पारियों में दो बार 0 पर भी आउट हुए हैं। कोहली ने इस दौरान 10 पारियों में 42.6 की औसत से 426 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

कोहली की बॉक्सिंग डे टेस्ट की 10 पारियां

विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

2011 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने के बाद से विराट कोहली 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 14 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए हैं। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 शतक और 4 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 254 नाबाद है जो उन्होंने पुणे में अक्टूबर 2019 में बनाया था।