भारत ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई। सूर्यकुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जमाया वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी अपने जन्मदिन को खास बनाया।
सूर्यकुमार यादव ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है। सूर्यकुमार को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह सूर्यकुमार का 60 टी20 मैचों में 14वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा की बराबरी की। रोहित के नाम 148 टी20 मैचों में 12 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं। वहीं सिकंदर रजा 78 और नबी 109 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं।
कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी
अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं। कुलदीप के टी20 करियर में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने एक मैच में पांच विकेट लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले स्पिन गेंदबाज बने हैं।
वनडे सीरीज की होगी शुरुआत
डरबन में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट हो गया था जबकि गक्बेरहा में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था। अब दोनों टीमें तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगी जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को वांडरर्स पर ही होगा। इस सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी करेंगे।