भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इस सीरीज का पहला मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जिन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचो की टी20 सीरीज में भारत को 4-1 से जीत दिलाई थी।
भारतीय धरती पर कंगारू टीम के खिलाफ सफल रहे सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी टी20 मैचों में करने जा रहे हैं जहां का कंडीशन पूरी तरह से अलग होगा, ऐसे में उनकी कप्तानी की यह बड़ी परीक्षा होगी। वहीं बतौर बल्लेबाज वह इस टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर भी सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है।
4 मैचों में सूर्यकुमार ने लगाए हैं 3 अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव टी20 प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और इस प्रारूप में लगातार रन बनाते की अपनी काबिलियत की वजह से उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की है। वैसे तो सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो 4 मैच खेले हैं उसमें से तीन मैच तो उन्होंने भारत की धरती पर खेला है जबकि एक मैच उन्होंने पर्थ में खेला है। यानी उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ एक भी मैच उनकी धरती पर नहीं खेला है। एक बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका की धरती पर इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की बड़ी परीक्षा होनी है।
सूर्यकुमार यादव की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें तीन मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है। इस टीम के खिलाफ इन मैचों में उन्होंने 62.33 की औसत और 185.14 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 187 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन सिर्फ 101 गेंदों का सामना करते हुए बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 12 शानदार छक्के जड़े हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सूर्यकुमार यादव इस टीम के खिलाफ अपने इस शानदार फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं।