Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान भारत के स्टैंड-इन टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी टीम के उप-कप्तान रविंद्र जडेजा ने संभाली और टीम को जीत दिला दी।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए इस मैच में 202 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई और उसे 106 रन से हार मिली। इस जीत के साथ यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की और 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। हालांकि प्रजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार मैदान पर आए और कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
रीजा का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव
इस मैच की दूसरी पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यह घटना घटी। यह ओवर मो. सिराज फेंक रहे थे और रीजा हेंड्रिक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इस गेंद पर रीजा ने एक शॉट हवा में खेली और कैच लेने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव टखना मुड़ गया और वह बाउंड्री से बाहर जाकर लेट गए। उसके बाद फीजियो ने आकर उन्हें संभाला और उन्हें फर्स्ट एड दिया, लेकिन वह मैदान पर वापस नहीं आए। उनके मैदान से बाहर जाने के बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
सूर्यकुमार यादव ने खेली शतकीय पारी, कुलदीप ने लिए 5 विकेट
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली और 56 गेंदों पर 100 रन बनाए तो वहीं यशस्वी जयसवाल ने भी टीम के लिए अहम 60 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की और 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला साथ ही साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया। वहीं बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव कम से कम इस सीरीज को ड्रॉ करवाने में सफल रहे।
