Suryakumar Yadav century, Ind vs SA 3rd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आउटस्डैंटिंग बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच में नहीं चूके और शतकीय पारी खेल डाली। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बेहतरीन शॉट्स लगाए। यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक था।

सूर्यकुमार की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने भी शानदार पारी खेली और 41 गेंदों पर 60 रन बनाए तो वहीं रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया पहला शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह इस प्रारूप में उनका पहला शतक था और यह उनकी इस टीम के खिलाफ अब तक की बेस्ट पारी भी साबित हुई। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में पहले अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 5 छक्के और 2 चौके लगाए जबकि उन्होंने अपना शतक 55 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 7 चौके निकले। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए।

रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

भारत की तरफ से अब तक टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा थे और उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए 4 शतक लगाए थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने अपनी बराबरी कर ली और उनके नाम भी अब टी20 प्रारूप में कुल 4 शतक हो गए। सूर्यकुमार यादव टी20आई में चार अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा वह बतौर कप्तान भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले रोहित शर्मा ने भारत के लिए बतौर कप्तान टी20 में दो शतक लगाया था और यह सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान पहला शतक रहा।