भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है। 10 दिसंबर को टी20 सीरीज के साथ इस दौरे की शुरुआत हो गई। पहला मैच बारिश से धुल गया। दौरे पर टीम को 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। टेस्ट सीरीज के बाद प्रोटियाज टीम के दिग्गज ओपनर डीन एल्गर संन्यास का मन बना रहे हैं।
इस साल फरवरी में एल्गर को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया गया था। टेम्बा बावुमा को कप्तान बनाया गया था। रैपोर्ट न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाने की बात चल रही थी। इस बीच यह खबर आ गई है।
टेस्ट टीम की योजनाओं में एल्गर नहीं
अखबार की रिपोर्ट है कि एल्गर का मानना है कि वह टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड की लंबे वक्त की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। एल्गर घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने टाइटंस के लिए छह पारियों में 80.40 की औसत से 402 रन बनाए हैं। रैपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा, ” उनकी रिटायरमेंट की खबर सुनने के लिए तैयार रहें।”
क्रिकेट साउथ अफ्रीका से एल्गर की बातचीत
अखबार की रिपोर्ट है कि उम्मीद की जा रही थी कि एल्गर को फरवरी में न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कमजोर टीम का अगुआई करने का मौका मिलेगा। इस दौरान सभी बड़े खिलाड़ी SAT20 में व्यस्त होंगे। एल्गर और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बीच इसे लेकर सहज बातचीत नहीं हो पाई।
नील ब्रांड और टोनी डी जोरजी करेंगे ओपनिंग?
बताया जा रहा है कि कॉनराड की योजना है कि न्यूजीलैंड में होने वाली सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के कप्तान नील ब्रांड को चुना जाए। अगर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद एल्गर रिटायर होते है, तो टोनी डी जोरजी को ब्रांड के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है।